Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

ऑपरेशन सिंदूर के बीच अफवाहों से सतर्क रहने की अपील, रक्षा मंत्रालय और रायपुर पुलिस ने जारी की चेतावनी

रायपुर। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई देने के बीच सोशल मीडिया पर अफवाहों और भ्रामक खबरों का दौर तेज हो गया है। रायपुर पुलिस और रक्षा मंत्रालय ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। खासकर भारतीय सेना से जुड़ी फर्जी और भ्रामक खबरें सोशल मीडिया पर फैलाए जाने की आशंका जताई गई है।

रायपुर पुलिस ने कहा है कि कोई भी संदेश बिना जांचे-परखे फॉरवर्ड न करें। यदि कोई संदिग्ध या भ्रामक जानकारी मिले तो उसे तुरंत PIB Fact Check को भेजें। आप व्हाट्सऐप पर +91 8799711259 पर सूचना साझा कर सकते हैं।

वहीं रक्षा मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और आम लोगों को सेना की गतिविधियों की लाइव कवरेज या रियल टाइम रिपोर्टिंग से बचने की सलाह दी जाती है। इस तरह की रिपोर्टिंग से सुरक्षा बलों की ऑपरेशनल सुरक्षा को खतरा हो सकता है, साथ ही यह जवानों की जान को भी जोखिम में डाल सकता है। मंत्रालय ने कारगिल युद्ध, 26/11 हमला और कंधार अपहरण जैसे उदाहरणों का हवाला देकर समय से पहले रिपोर्टिंग के खतरों को रेखांकित किया।

एडवाइजरी में यह भी स्पष्ट किया गया है कि केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 के खंड 6(1)(पी) के अनुसार, आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान केवल नामित अधिकारी ही मीडिया को जानकारी देंगे।

जम्मू एयरफोर्स बेस पर धमाका नहीं हुआ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों में जम्मू एयरफोर्स बेस पर धमाकों का दावा किया गया है। इन दावों के साथ जो तस्वीरें साझा की जा रही हैं, वे झूठी हैंPIB Fact Check के मुताबिक, ये तस्वीरें वास्तव में अगस्त 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके की हैं, जिनका भारत से कोई लेना-देना नहीं है।

Exit mobile version