रायपुर पुलिस ने हाईप्रोफाइल ड्रग्स पैडलर नव्या मलिक और अयान खान को किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी पुलिस ने ड्रग्स और सूखे नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो ड्रग्स पैडलरों को पकड़ा है, जिनमें एक हाईप्रोफाइल महिला पैडलर भी शामिल है।

मुंबई से गिरफ्तार नव्या मलिक
शुक्रवार देर रात पुलिस टीम ने मुंबई से हाईप्रोफाइल ड्रग्स पैडलर नव्या मलिक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 30 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया। नव्या बड़े शहरों से ड्रग्स लाकर रायपुर के रसूखदार परिवारों और हाईप्रोफाइल पार्टियों में सप्लाई किया करती थी। क्लब्स, आफ्टर पार्टीज और प्राइवेट इवेंट्स उसके मुख्य टारगेट होते थे। रिच लाइफस्टाइल और पार्टी कल्चर के जरिए उसने ग्राहकों का बड़ा नेटवर्क तैयार किया था।

नव्या मलिक पहले से गिरफ्तार पैडलर हर्ष आहूजा की करीबी बताई जा रही है। दोनों मिलकर ड्रग्स सिंडिकेट संचालित करते थे। हर्ष की गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस की नजर नव्या पर गई थी। वह लंबे समय से फरार थी और मुंबई में छिपी हुई थी। पुलिस की तीन टीमों ने उसकी लगातार तलाश की और आखिरकार उसे दबोच लिया।

रायपुर से दबोचा गया अयान खान
इसी कड़ी में पुलिस ने रायपुर से ड्रग्स पैडलर अयान खान को भी गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ भी बड़े पैमाने पर सप्लाई करने के सबूत मिले हैं।

मोबाइल डेटा से खुलेंगे कई राज़
पुलिस ने नव्या मलिक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसे तकनीकी जांच के लिए भेजा गया है। डिलीट डेटा रिकवर किया जा रहा है, जिससे नव्या के संपर्क में रहे बड़े चेहरों के नाम सामने आ सकते हैं। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही कई हाईप्रोफाइल लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है।

ड्रग्स नेटवर्क ध्वस्त
पुलिस का कहना है कि पिंदर उर्फ पाब्लो, मनमोहन सिंह उर्फ गज्जू, हर्ष आहूजा, नव्या मलिक और दिव्या जैन जैसे तस्करों की गिरफ्तारी के बाद रायपुर में ड्रग्स सप्लाई की चेन लगभग टूट चुकी है। ऑपरेशन निश्चय के तहत अब तक 2 करोड़ रुपये से अधिक के ड्रग्स जब्त किए जा चुके हैं और कई तस्कर जेल भेजे गए हैं।

You May Also Like

More From Author