रायपुर। पुलिस ने गंज थाना क्षेत्र के गुरुनानक चौक स्थित होटल शुभम पैलेस में छापेमारी कर जुआ खेलते 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से ₹65,000 कैश, ताश की गड्डियां और 14 मोबाइल फोन जब्त किए गए। पुलिस के मुताबिक, ज्यादातर आरोपी प्राइवेट बैंकों के कर्मी हैं।
फाइनेंशियल ईयर एंडिंग के नाम पर किया होटल बुक
जांच में पता चला कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के आखिरी दिन दो आरोपियों ने बैंक वर्क के नाम पर होटल में कमरा बुक किया और वहां कई लोग जुआ खेलने बैठ गए। मुखबिर की सूचना पर एसीसीयू साइबर सेल और गंज पुलिस ने रात 12 बजे छापेमारी कर सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों की लिस्ट:
- शिव कुमार देवांगन (कुशालपुर, विनोबा भावे नगर)
- प्रदीप बनर्जी (सरस्वती नगर, पंडरी)
- देव नारायण मिश्रा (वसुंधरा नगर, डीडी नगर)
- कुलेश्वर देवांगन (चन्द्रशेखर नगर, पुरानी बस्ती)
- देवराज पाल (जोरा, लाभांडी)
- प्रकाश तिवारी (कांदुल, मुजगहन)
- सौरभ तिवारी (सुंदर नगर)
- सचिन्द्र सिंह (टीचर्स कॉलोनी, कोटा)
- पुलकित कुमार
- पंकज कुमार
- लक्की निर्मलकर (बजरंग चौक, टिकरापारा)
पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
गिरफ्तार आरोपियों को गंज थाने लाया गया और जुआ एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मंगलवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।
कैसे हुआ भंडाफोड़?
होटल के कमरा नंबर 209 में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे, जिससे पुलिस के मुखबिरों तक सूचना पहुंच गई। इसके बाद रात 12 बजे छापा मारकर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे भी जांच जारी रहेगी।