रायपुर. राजधानी रायपुर में नशे के कारोबार पर नकेल कसने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। करीब 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने कबीर नगर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने हेरोईन (चिट्टा) मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं 20 से अधिक आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।
सुबह-सुबह शुरू हुई कार्रवाई
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डीआर पोर्ते और नगर पुलिस अधीक्षक (आजाद चौक) ईशु अग्रवाल (आईपीएस) ने किया। इस अभियान में थाना कबीर नगर, आजाद चौक, आमानाका, सरस्वती नगर, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और रक्षित केंद्र की टीमें शामिल थीं।
सुबह करीब 5 बजे पुलिस दल हीरापुर, वीर सावरकर नगर, आरडीए कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में पहुंचा। यहां नशे का कारोबार करने वाले, संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों और पुराने अपराधियों पर कार्रवाई की गई।
हेरोईन केस में गिरफ्तारी, किरायेदारों का सत्यापन
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हेरोईन की खरीद-बिक्री में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही कॉलोनियों में रह रहे किरायेदारों और बाहर से आए लोगों का सत्यापन भी किया गया। इस दौरान 20 से अधिक संदिग्ध और आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई।
पुलिस की अपील
रायपुर पुलिस ने आम नागरिकों से नशे के कारोबारियों की जानकारी देने की अपील की है। लोग मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी करने वालों के बारे में मोबाइल नंबर 9479216156, 9479211933 या 1933 पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।