फार्म हाउस में हुक्का पार्टी पर छापा, सात गिरफ्तार

रायपुर। ग्राम पिरदा स्थित सतपाल फार्म हाउस में हुक्का पार्टी के आयोजन की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 8 हुक्का पॉट और 200 ग्राम फ्लेवर (कीमत 10,000 रुपये) जब्त किया।

सूचना पर की गई कार्रवाई

रायपुर पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन में विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम पिरदा में यह कार्रवाई की गई। एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर, सीएसपी विधानसभा केशरी नंदन नायक और सीएसपी नया रायपुर करन उइके के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने फार्म हाउस से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम इस प्रकार हैं:

  1. शेख सागर (29 वर्ष)
  2. शोएब आलम (29 वर्ष)
  3. मनु शर्मा (24 वर्ष)
  4. श्रेष्ठ शर्मा (24 वर्ष)
  5. अनमोल जदवानी (24 वर्ष)
  6. विनेश लालवानी (29 वर्ष)
  7. संजय महानंद (39 वर्ष)

कानूनी कार्रवाई

आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 698/2024 के तहत धारा 4A, 4B, और 21(1) कोटपा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।

सख्त कार्रवाई का संदेश

यह कार्रवाई रायपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे आयोजनों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author