IPL सट्टेबाजी में बड़ा खुलासा: रायपुर के राजीव नगर से दो गिरफ्तार, करोड़ों की सट्टेबाजी का खुला राज

रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों को रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई 12 अप्रैल 2025 की रात करीब 11:30 बजे की गई, जब राजीव नगर स्थित क्रिस्टल आर्केड के शिवा टेलीकॉम में छापा मारा गया।

IPL पर ऐप के जरिए कर रहे थे सट्टा

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों –

  • जय मोटवानी (35 वर्ष)
  • गौतम मदनानी (38 वर्ष)
    को गिरफ्तार किया। दोनों क्रिकेट किंगडम ऐप और I4U777 वेबसाइट के जरिए IPL मैचों पर सट्टा चला रहे थे।

ये सामान जब्त

  • 3 मोबाइल फोन
  • सट्टा पट्टी
  • कॉपी और पेन
  • 8 स्क्रीनशॉट
    इनकी कुल कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है।

संजय किमनानी का नाम आया सामने

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे संजय किमनानी के इशारे पर सट्टा चला रहे थे। पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 व 7 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बड़े नेटवर्क की आशंका

पुलिस को आशंका है कि यह एक बड़े ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है, जो IPL जैसे बड़े आयोजनों के दौरान सक्रिय हो जाता है। जल्द ही मामले में और गिरफ्तारियां और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

You May Also Like

More From Author