रायपुर: होली पर अवैध शराब बेच रहा ढाबा संचालक गिरफ्तार, 2.7 लाख की शराब और SUV जब्त

रायपुर : अभनपुर के सोनारपाल स्थित एक ढाबे में अवैध शराब की बिक्री करते हुए पुलिस ने ढाबा संचालक रंजीत गुप्ता को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2.7 लाख रुपये की अवैध शराब और एक एसयूवी कार बरामद की गई है।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि रंजीत गुप्ता दूसरे राज्यों — उड़ीसा और मध्यप्रदेश — से शराब लाकर अलग-अलग गोदामों में छुपाकर रखता था और फिर त्यौहारों के दौरान ऊंचे दामों पर बेचता था।

पुलिस ने ढाबे और गोदाम पर छापा मारकर कुल 528.500 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत 2,70,790 रुपए आंकी गई है।

आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब रंजीत से जुड़े फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच कर रही है ताकि इस रैकेट के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author