Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 27.88 लाख की हेरोइन के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 273.19 ग्राम हेरोइन के साथ 2 युवतियों समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई हेरोइन की कीमत करीब 27.88 लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों में मनमोहन सिंह, जसप्रीत कौर, दिव्या जैन, विजय मोटवानी और नितिन पटेल शामिल हैं। यह कार्रवाई कबीर नगर थाना क्षेत्र में की गई। पुलिस पूरे मामले का आज खुलासा करने वाली है।

हाल ही की कार्रवाई

रायपुर पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रही लगातार मुहिम का हिस्सा है।

पुलिस की रणनीति

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने निर्देश दिए हैं कि नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई जारी रहे। खासतौर पर अंतर्राज्यीय सप्लायर और स्थानीय नेटवर्क के गठजोड़ को पूरी तरह खत्म करने के आदेश दिए गए हैं।

Exit mobile version