रायपुर। राजधानी रायपुर के महादेव घाट इलाके में एक बर्थडे पार्टी के दौरान हुए झगड़े ने देह व्यापार के एक बड़े रैकेट की पोल खोल दी है। 4 जून की रात युवतियों और युवकों के बीच हुई मारपीट का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो डीडी नगर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। जांच के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए, जिसके आधार पर पुलिस ने 5 युवतियों को गिरफ्तार किया है।
मोबाइल जांच में मिला 250 लड़कियों का नेटवर्क
पुलिस के अनुसार, मारपीट में शामिल युवतियों के मोबाइल फोन जब्त कर उनकी डिजिटल जांच की गई, तो फोन में 250 से अधिक युवतियों का एक बड़ा नेटवर्क सामने आया, जो देह व्यापार में सक्रिय था। फोन से कई आपत्तिजनक चैट, सौदेबाजी की बातचीत, अश्लील फोटो और वीडियो भी बरामद किए गए हैं।
राज्य के कई जिलों तक फैला था रैकेट
जांच में पता चला कि यह सेक्स रैकेट केवल रायपुर तक सीमित नहीं था, बल्कि दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर और बस्तर तक इसका नेटवर्क फैला हुआ था। इस गिरोह में रायपुर, बिलासपुर और कवर्धा की लड़कियां शामिल थीं। एक युवती पश्चिम बंगाल की रहने वाली पाई गई, जो फिलहाल बिलासपुर में रह रही थी।
थाने में बयान के दौरान खुली परतें
पुरानी बस्ती के सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि शुरुआत में युवतियों की शिकायत पर युवकों पर मामला दर्ज किया गया था। लेकिन जब युवकों ने वीडियो और अन्य प्रमाण पुलिस को सौंपे, तो युवतियों को भी थाने बुलाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान जब मोबाइल की जांच हुई, तो देह व्यापार से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री सामने आई।
पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज
सीएसपी देवांगन ने बताया कि बरामद साक्ष्यों के आधार पर डीडी नगर पुलिस ने पीटा एक्ट (Immoral Traffic Prevention Act) के तहत 5 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके मोबाइल साइबर सेल को जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।