रायपुर में ड्रग्स तस्करी पर पुलिस का बड़ा शिकंजा, अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ड्रग्स गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 27.58 ग्राम एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी इन ड्रग्स को शहर के नामचीन क्लबों और होटलों में सप्लाई करने की तैयारी कर रहे थे।

सोनेट कार से हो रही थी सप्लाई की तैयारी

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गंज थाना क्षेत्र के देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के पास कुछ लोग ड्रग्स लेकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। इस आधार पर गंज थाना पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट की संयुक्त टीम ने एक सोनेट कार (CG04QJ5466) को रोका। कार में बैठे तीनों आरोपियों से पूछताछ और तलाशी में उनके पास से एमडीएमए, तौल मशीन, मोबाइल फोन और नगद 85,300 रुपये बरामद हुए।

दिल्ली से रायपुर लाया गया था ड्रग्स

पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी मोनू विश्नोई (निवासी हिसार, हरियाणा) ने खुलासा किया कि उसने यह ड्रग्स दिल्ली से मंगाई थी और रायपुर में सप्लाई करने आया था। इस खेप को रायपुर के कुछ क्लबों, खासकर वीआईपी रोड और नया रायपुर (छेड़ीखेड़ी) स्थित क्लबों में पहुंचाने की तैयारी थी। साथ ही एक स्थानीय महिला को भी सप्लाई किए जाने की बात सामने आई है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. हर्ष आहूजा (23 वर्ष) – निवासी कटोरा तालाब, रायपुर
  2. मोनू विश्नोई (29 वर्ष) – निवासी नंथला, हिसार (हरियाणा)
  3. दीप धनोरिया (41 वर्ष) – निवासी समृद्धि फ्लैट, अंवति विहार, रायपुर

पुलिस का सख्त रुख

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस महानिरीक्षक (IG) अमरेश मिश्रा ने टीम को निर्देश दिए हैं कि ड्रग्स सप्लाई चेन के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की गहन जांच की जाए ताकि पूरे नेटवर्क को खत्म किया जा सके।

जब्त सामान की कुल कीमत

  • एमडीएमए – 27.58 ग्राम
  • कार – सोनेट (CG04QJ5466)
  • नगद – ₹85,300
  • तौल मशीन और 5 मोबाइल फोन

कुल अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये आँकी गई है।

You May Also Like

More From Author