Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: म्यूल अकाउंट मामले में 101 गिरफ्तार, 1.06 करोड़ की राशि होल्ड

रायपुर। म्यूल अकाउंट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 101 लोगों को गिरफ्तार किया है। रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर रेंज और रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अलग-अलग स्थानों से आरोपियों को पकड़ा। इससे पहले 98 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। हाल ही में पुलिस ने 250 म्यूल अकाउंट धारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें लगभग डेढ़ करोड़ के संदिग्ध लेनदेन की जानकारी सामने आई थी।

लगातार 30 घंटे तक चली इस कार्रवाई में 200 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ देशभर के विभिन्न राज्यों में 930 साइबर अपराध की रिपोर्ट दर्ज है, जिनमें पीड़ितों से 1.57 करोड़ रुपए की ठगी की गई थी। पुलिस ने आरोपियों के खातों में जमा 1.06 करोड़ रुपए को होल्ड करा लिया है।

साइबर अपराध पर पुलिस की कड़ी नजर

आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर क्राइम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच कर रेंज साइबर थाना को कार्रवाई का जिम्मा सौंपा गया था। जांच में 1100 से अधिक संदिग्ध म्यूल बैंक अकाउंट की पहचान हुई। साइबर ठगी में बैंक खातों का उपयोग डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फर्जी ऐप, क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टमेंट, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क, बैंक केवाईसी अपडेट और गूगल सर्च जैसे तरीकों से किया जा रहा था।

200 पुलिसकर्मियों की 20 से अधिक टीमें गठित

रायपुर पुलिस की 20 से अधिक विशेष टीमों ने संदिग्ध खाताधारकों की पहचान कर गिरफ्तारी की। इन म्यूल अकाउंट्स के जरिए ठगी करने वाले लोग या तो बैंक खाते किराए पर देते थे या फिर ठगी की रकम का 10-20% कमीशन लेते थे। बैंकिंग गतिविधियों पर नजर रखते हुए ऐसे असामान्य लेनदेन वाले खातों की जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास

कुछ गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से ही हत्या, बलवा, जुआ और NDPS एक्ट के मामले दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान अन्य संलिप्त लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

इन थानों में दर्ज किए गए मामले

Exit mobile version