Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में करोड़ों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश: 23 चारपहिया वाहन जब्त, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में पुलिस ने करोड़ों की धोखाधड़ी का भंडाफोड़ करते हुए 23 चारपहिया वाहन बरामद किए हैं। आरोपी जगमोहन सिंह मशराम ने महंगे वाहनों को किराए पर लेकर उन्हें बेचने या गिरवी रखने का गोरखधंधा किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

24 घंटे में बड़ी कार्रवाई

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना सिविल लाइन की टीम ने यह कार्रवाई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर की। प्रार्थी त्रिलोक साहू ने 30 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उनकी कार किराए पर लेकर भुगतान नहीं किया और उसे बेच दिया।

अन्य पीड़ित भी आए सामने

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने तेज प्रकाश देवांगन, छत्रपाल साहू समेत कई अन्य लोगों से भी वाहन किराए पर लेकर उन्हें बेच दिया या गिरवी रख दिया।

आरोपी का परिचय और बरामदगी

जगमोहन सिंह मशराम, जो बलौदाबाजार जिले का निवासी है और वर्तमान में रायपुर में रह रहा था, ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे और निशानदेही पर कुल 23 चारपहिया वाहन बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 2.02 करोड़ रुपए आंकी गई है।

वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रियता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़कर मामले का खुलासा किया। धोखाधड़ी के इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version