रायपुर। राजधानी में लगातार बढ़ते अपराधों और आगामी विधानसभा सत्र को लेकर रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने जिले के सभी एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, लंबित मामलों और पुलिस की सतर्कता जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
विधानसभा सत्र को लेकर पुलिस को किया गया सतर्क
बैठक के दौरान एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने साफ कहा कि जुलाई के दूसरे पखवाड़े में प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो। सभी अधिकारियों को ड्यूटी पर पूरी तत्परता और सजगता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया कि थाना स्तर पर आने वाले प्रार्थियों से शालीन व्यवहार किया जाए और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाए।
नशा, एक्सीडेंट और चाकूबाजी पर विशेष ध्यान
बैठक में नशे के बढ़ते मामलों, सड़क दुर्घटनाओं और चाकूबाजी की घटनाओं पर विशेष चिंता जताई गई। एसएसपी ने कहा कि इन पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय नशा कारोबारियों और चाकूबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी।
24 थाना प्रभारियों का तबादला, जल्द से जल्द कार्यभार संभालने का निर्देश
एसएसपी ने जानकारी दी कि हाल ही में 24 थानों के प्रभारियों का तबादला किया गया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे जल्द से जल्द अपने-अपने थानों का कार्यभार संभालें और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और गश्त बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है।
एक साल से अधिक पुराने मामलों का निपटारा करें अधिकारी
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि जिन आपराधिक मामलों को एक साल से ज्यादा हो गया है और अब तक लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द प्राथमिकता में लेकर निपटाया जाए। इसके लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लंबित केसों की समीक्षा कर ठोस कार्रवाई करें।
पटवारी वसूली कांड का आरोपी हसन आबिदी रिमांड पर
एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने एक महत्वपूर्ण खुलासा करते हुए बताया कि पटवारी से जबरिया वसूली मामले में गिरफ्तार आरोपी हसन आबिदी को पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ में आरोपी अब कई राज उगलने लगा है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी हसन आबिदी ने पीएम आवास योजना दिलाने के नाम पर भी गरीबों से ठगी की थी। इस मामले में राजेंद्र नगर थाना में गिरफ्तार अन्य आरोपियों ने बताया कि वे गरीबों से वसूली कर रकम हसन आबिदी को देते थे।