आधी रात सड़क पर हुड़दंग: जिम संचालक और उसके दोस्तों पर केस दर्ज

रायपुर। खरोरा मेन रोड पर आधी रात कारें खड़ी कर बोनट पर केक काटते और आतिशबाजी करते युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस ने जिम संचालक वकार आलम और उसके दोस्त सजल भाटिया समेत आधा दर्जन से अधिक युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

घटना 18-19 सितंबर की रात करीब 12 से साढ़े 12 बजे के बीच की है। बताया गया कि मसल मनिया जिम के सामने वकार आलम का जन्मदिन मनाने के लिए कारों को बीच सड़क पर खड़ा कर रोड जाम कर दिया गया। इसके बाद कार के बोनट पर केक काटा गया और सड़क पर ही आतिशबाजी की गई। वायरल वीडियो में एक युवक पटाखों की लड़ी हाथ में लेकर दौड़ता हुआ भी नजर आ रहा है। इस दौरान रोड जाम और हुड़दंग से राहगीरों को काफी परेशानी हुई।

धरसींवा पवनी निवासी रवि धुरी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 126(2), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रहे अन्य युवकों की भी पहचान की जा रही है।

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वकार आलम खरोरा में जिम चलाता है जबकि सजल भाटिया कारोबारी परिवार से संबंधित है। साथ ही कुछ युवक निजी विश्वविद्यालय के छात्र बताए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे (NH-130) पर रहिसजादों द्वारा ट्रैफिक रोककर रील्स बनाने का मामला सामने आया था। उस मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई थी, जिसके बाद मुख्य आरोपी वेदांत शर्मा और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लग्जरी कारें जब्त की गई थीं।

You May Also Like

More From Author