India & World Today | Latest | Breaking News –

पुलिसकर्मियों के लिए हेलमेट अनिवार्य, उल्लंघन पर ₹1000 जुर्माना और विभागीय कार्रवाई

रायपुर पुलिस में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। अब सभी पुलिसकर्मियों को दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना होगा। आदेश के उल्लंघन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा।

इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी बिना हेलमेट वाहन चलाते पाया गया, तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और यह सजा उसकी सेवा पुस्तिका में भी दर्ज होगी। एसएसपी ने सभी इकाइयों को निर्देश का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा है।

Exit mobile version