रायपुर। राजधानी में चर्चित ड्रग्स मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक के मोबाइल कॉल डिटेल्स और चैट हिस्ट्री से चौंकाने वाली जानकारी मिली है। जांच में सामने आया है कि नवीया लगातार सैकड़ों लोगों से संपर्क में थी और उन्हें नाइट पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करती थी।
350 से ज्यादा नंबरों का कनेक्शन
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नव्या मलिक के मोबाइल और चैट की जांच के दौरान करीब 350 से ज्यादा नंबर मिले हैं। इनमें कई स्पंज आयरन, सराफा और बड़े कपड़ा कारोबारियों के बच्चों के नाम सामने आ रहे हैं। खास बात यह है कि नव्या मलिक की सबसे ज्यादा बातचीत एक बड़े शराब कारोबारी के बेटे से पाई गई है। नवीया उसके साथ कई बार मुंबई भी गई थी।
नेताओं से भी संपर्क
सूत्र बताते हैं कि नवीया मलिक का संपर्क कुछ राजनीतिक दलों के युवा नेताओं से भी था। हालांकि पुलिस ने अब तक केवल 5-6 लोगों को ही पूछताछ के लिए बुलाया है, बाकी की लिस्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही सभी को तलब किया जाएगा।
रिमांड पर नवीया और अयान
फिलहाल नव्या मलिक और उसके साथी अयान पुलिस रिमांड पर हैं, जो गुरुवार तक बढ़ाई गई है। दोनों से अधिकारियों ने अलग-अलग पूछताछ की है। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर पुलिस अब आगे की कार्रवाई करेगी।
ब्लैकमेलिंग और हनी ट्रैप का एंगल
सूत्रों के मुताबिक पुलिस नव्या मलिक के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और हनी ट्रैप से जुड़े मामलों में भी नई FIR दर्ज कर सकती है। कॉल डिटेल्स से मिले इनपुट से जांच का दायरा काफी बड़ा हो गया है।