रायपुर। राजधानी में वायरल हुए विवादित न्यूड पार्टी और स्ट्रेंजर हाउस पार्टी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाइपर क्लब संचालक जेम्स बेक को हिरासत में लिया है। हाल ही में सामने आए वीडियो में क्लब के जरिए इन अश्लील पार्टियों का प्रमोशन किया जा रहा था।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और अब एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह खुद मामले की जांच की कमान संभाले हुए हैं। जेम्स बेक से पूछताछ के दौरान पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्लब में इन पार्टियों का आयोजन किस स्तर तक किया जा रहा था और इसमें किन-किन लोगों की भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि अगर जांच में क्लब संचालक की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले कल पुलिस ने इस मामले से जुड़े दो युवकों को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच कार्यालय में गहन पूछताछ की थी। अब जेम्स बेक से पूछताछ में नए खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।