Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल, 6 थाना प्रभारियों का तबादला

CG Police Transfer

CG Police Transfer

रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। शहर के अलग-अलग थानों के 6 थाना प्रभारियों का तबादला कर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस संबंध में एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार, अजीत सिंह राजपूत को थाना प्रभारी कोतवाली से हटाकर र.आ. केंद्र भेजा गया है। वहीं शिव नारायण सिंह को डीडी नगर थाना प्रभारी से हटाकर कोतवाली का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। मौदहापारा थाना प्रभारी रहे रविन्द्र सिंह को डीडी नगर की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि मुकेश शर्मा को र.आ. सेंटर से स्थानांतरित कर मौदहापारा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह मनीष तिवारी को र.आ. केंद्र से हटाकर माना थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा शील आदित्य कुमार सिंह को यातायात से स्थानांतरित कर पुरानी बस्ती थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

एसएसपी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक यह तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

देखिये लिस्ट-

Exit mobile version