Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर नगर निगम की टैक्स विंडो 15 दिन से बंद, लोगों के जरूरी काम अटके

रायपुर। नगर निगम की वेबसाइट पर संपत्तिकर भुगतान की सुविधा पिछले 15 दिनों से बंद है, जिससे नागरिकों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टैक्स रसीद के अभाव में नक्शा पास कराने, बिजली कनेक्शन लेने, गुमाश्ता लाइसेंस बनवाने जैसे जरूरी काम रुके हुए हैं।

वेबसाइट दिखा रही जानकारी, लेकिन नहीं हो पा रहा भुगतान

नागरिक निगम की वेबसाइट पर प्रॉपर्टी आईडी, वार्ड नंबर, मकान नंबर आदि डालकर पूरी जानकारी देख पा रहे हैं, टैक्स ड्यू भी दिखाई दे रहा है, लेकिन पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करते ही प्रक्रिया रुक जाती है

परिसीमन बना समस्या की जड़

राजस्व विभाग से जुड़े अफसरों के अनुसार, नगर निगम चुनाव से पहले वार्डों का परिसीमन हुआ था। इससे कई वार्डों के क्रमांक और सीमाएं बदल गईं, लेकिन यह जानकारी अब तक सिस्टम में अपडेट नहीं की गई। जब तक पुराने डेटा को नए वार्ड स्ट्रक्चर में अपग्रेड नहीं किया जाता, तब तक ऑनलाइन टैक्स भुगतान शुरू नहीं हो सकता

यूजर चार्ज में बढ़ोतरी भी बनी बाधा

राज्य शासन के नियम के अनुसार हर तीन साल में यूजर चार्ज में बढ़ोतरी होनी है। 2024-25 में तीन साल पूरा होने के बाद अब 2025-26 के लिए नए यूजर चार्ज को टैक्स सिस्टम में जोड़ा जा रहा है, जिससे टैक्स कलेक्शन प्रक्रिया और लटक गई है।

खाली प्लाट पर भी लगेगा टैक्स

अब नगर निगम खाली प्लॉट्स पर भी टैक्स वसूलने की तैयारी में है। कई प्लॉट मालिक इनका उपयोग गैरेज या व्यवसाय के लिए कर रहे हैं लेकिन टैक्स नहीं भर रहे। नए नियमों के तहत उन्हें भी यूजर चार्ज देना होगा

नागरिक परेशान, छूट की अवधि भी खतरे में

गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष के पहले तीन महीनों में 6.5% की टैक्स छूट दी जाती है। लेकिन विंडो बंद होने से लोग इस छूट से भी वंचित हो सकते हैं

Exit mobile version