ऑपरेशन यात्री सुरक्षा: रायपुर रेलवे स्टेशन में चार शातिर पॉकेटमार गिरफ्तार, गंज थाना पुलिस को सौंपा गया मामला

Raipur : यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) रायपुर ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। स्टेशन परिसर में संदिग्ध रूप से घूम रहे चार आदतन पॉकेटमार व मोबाइल चोरों को रंगे हाथों पकड़ा गया।

इस कार्रवाई को सीआईबी यूनिट रायपुर की टीम ने अपने प्रभारी के नेतृत्व में अंजाम दिया, जो कि महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब बिलासपुर और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रायपुर के निर्देश पर की गई।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

  1. दुर्गेश कहार (23 वर्ष) – निवासी रामकुंड आमातालाब, थाना आजाद चौक, रायपुर
  2. मुकेश देवांगन (25 वर्ष) – निवासी भगत सिंह चौक, थाना टिकरापारा, रायपुर
  3. संजय राज यादव (26 वर्ष) – निवासी पुराना बस स्टैंड, थाना कोतवाली, महासमुंद
  4. दाउलाल साहू (25 वर्ष) – निवासी बिनौरी, थाना फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद

आरपीएफ टीम ने सभी को रायपुर रेलवे स्टेशन में भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में पॉकेटमारी और मोबाइल चोरी के इरादे से घुसते वक्त पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे भीड़ में यात्रियों का सामान चुराने की योजना बना रहे थे।

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को गंज थाना, रायपुर को सौंप दिया गया, जहां अपराध क्रमांक 55/2025, 56/2025, 57/2025, 58/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170, 126, 135(3) में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

You May Also Like

More From Author