Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

जलभराव से परेशान लोगों ने किया हाईवे जाम, 2 किमी तक लगा ट्रैफिक

रायपुर। राजधानी में जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर नाराज लोगों ने बड़ा कदम उठाया है। मुंबई-हावड़ा हाईवे पर काली माता मंदिर के पास कॉलोनीवासी अपने परिवारों के साथ धरने पर बैठ गए, जिससे करीब 2 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस चक्काजाम की जानकारी जिला प्रशासन को शुरू में नहीं थी, जिस वजह से जाम का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है।

धरने पर बैठे लोग प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर-3, गली नंबर 4 के निवासी हैं, जो लंबे समय से जलभराव की समस्या से परेशान हैं। उनका कहना है कि बारिश होते ही गलियों में पानी भर जाता है और घरों में पानी घुस आता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में बनाए गए नाले की डिज़ाइन तकनीकी रूप से गलत है, जिससे बारिश का पानी ठीक से निकल नहीं पाता।

प्रशासन की अनदेखी से नाराज लोग

मोहल्लेवालों ने बताया कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मजबूरी में अब वे सड़क पर उतर आए हैं। जाम की स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के कुछ जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी है।

अन्य इलाकों में भी यही हाल

मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड की निचली बस्तियों और समता कॉलोनी में भी जलभराव की शिकायतें सामने आई हैं। समता कॉलोनी में बनाए गए नाले के बावजूद वहां भी पानी भर गया है। बारिश के बाद इन इलाकों में गंदगी और बदबू फैल गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

Exit mobile version