रायपुर। राजधानी रायपुर के मौदहापारा क्षेत्र में स्थित एक सरकारी उचित मूल्य की राशन दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए बीती रात बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और गल्ले में रखे करीब 2.5 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसकी फुटेज पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
सुबह-सुबह अंजाम दी वारदात
जानकारी के अनुसार, चोरी की यह घटना मंगलवार तड़के 4 से 5 बजे के बीच की है, जब पूरा मौदहापारा इलाका सुनसान था। चोरों ने बेहद शातिर अंदाज में बिना किसी शोर-शराबे के वारदात को अंजाम दिया, जिससे आसपास के किसी भी व्यक्ति को भनक तक नहीं लगी।
CCTV में कैद हुए नकाबपोश चोर
दुकान में लगे CCTV फुटेज में दो संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं, जो दुकान में घुसकर गल्ला खंगालते नजर आते हैं। दोनों चोरों ने चेहरे कपड़े से ढंक रखे थे, जिससे उनकी पहचान न हो सके।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल आसपास के इलाकों की जांच की जा रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।