Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर पंजीयन कार्यालय में सर्वर ठप, कामकाज ठप होने से नागरिक परेशान

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित पंजीयन कार्यालय में बीते कई दिनों से सर्वर डाउन की समस्या बनी हुई है, जिससे रजिस्ट्री समेत सभी पंजीयन कार्य पूरी तरह ठप हो चुके हैं। इस तकनीकी बाधा के कारण हर दिन दर्जनों लोग बिना काम कराए निराश होकर लौटने को मजबूर हैं।

बताया जा रहा है कि जब से विभाग ने नया सॉफ्टवेयर अपडेट किया है, तब से ही सर्वर बार-बार ठप हो रहा है। स्थिति यह है कि पिछले तीन दिनों से एक भी रजिस्ट्री नहीं हो पाई है। दूर-दराज और दूसरे राज्यों से पहुंचे नागरिकों को बार-बार नई तारीख दी जा रही है। घंटों लाइन में लगे रहने के बाद भी जब काम नहीं हो पाता, तो लोगों को अगले दिन का स्लॉट देकर भेजा जा रहा है।

लोगों ने प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि अधिकारी न तो समस्या का समाधान कर पा रहे हैं और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे रहे हैं। इस कारण आम जनता के समय की बर्बादी हो रही है और सरकार को भी लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो उन्हें मजबूरन विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। सिस्टम की इस लाचारी ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Exit mobile version