Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में जल संकट! शहर की 32 टंकियों से आज नहीं होगी पानी सप्लाई

रायपुर। नगर निगम फिल्टर प्लांट की 1400 MM व्यास की रॉ-वाटर पाइपलाइन में भाठागांव चौक के पास लीकेज मरम्मत कार्य के कारण 4 मार्च की शाम को शहर की 32 टंकियों से पानी की सप्लाई बंद रहेगी।

मरम्मत कार्य के लिए 10 घंटे का शटडाउन
कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते 10 घंटे तक जल आपूर्ति बंद रहेगी। इसके कारण 150 एमएलडी प्लांट के 28 ओवरहेड टैंक और 80 एमएलडी प्लांट के 4 ओवरहेड टैंक में पानी का भराव नहीं हो पाएगा, जिससे मंगलवार की शाम इन टंकियों से जलापूर्ति नहीं होगी। हालांकि, 5 मार्च की सुबह से सप्लाई फिर से शुरू कर दी जाएगी।

इन इलाकों में रहेगी जलापूर्ति बाधित:

150 एमएलडी प्लांट से जुड़े ओवरहेड टैंक:

80 एमएलडी प्लांट से जुड़े ओवरहेड टैंक:

Exit mobile version