तेलीबांधा मरीन ड्राइव पर व्यवसायीकरण के खिलाफ भड़के रहवासी, चम्मच-थाली बजाकर किया विरोध प्रदर्शन

रायपुर। राजधानी रायपुर का चर्चित तेलीबांधा तालाब, जिसे शहरवासी प्यार से “मरीन ड्राइव” कहते हैं, अब अतिक्रमण और बढ़ते व्यवसायीकरण के चलते विवादों में आ गया है। रविवार को जलविहार कॉलोनी के रहवासियों ने स्प्री फूड लैब, यूएनए रेस्टोरेंट, प्राइम जिम, पैटेटो रेस्टोरेंट और अन्य व्यवसायिक गतिविधियों के खिलाफ चम्मच-थाली बजाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

“गार्डन नहीं, मॉल बन गया है मरीन ड्राइव”

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि तेलीबांधा तालाब के चारों ओर का क्षेत्र अब एक व्यावसायिक केंद्र बनता जा रहा है। पार्क, गार्डन और सार्वजनिक स्थल को निजी व्यवसायों ने घेर लिया है। Spree Food Lab के संचालन पर विशेष आपत्ति जताते हुए प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि गार्डन को तत्काल व्यवसायिक कब्जे से मुक्त कराया जाए।

अवैध पार्किंग से बिगड़ रही कॉलोनी की शांति

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि यूएनए रेस्टोरेंट, पैटेटो रेस्टोरेंट और जिम जैसी दुकानों के कारण अवैध पार्किंग की समस्या विकराल होती जा रही है। इन गतिविधियों से न केवल कॉलोनी का वातावरण प्रभावित हुआ है, बल्कि सुरक्षा को भी खतरा बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि रात के समय असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ जाती है, जिससे महिलाओं और बुजुर्गों को परेशानी होती है।

प्रशासनिक अनदेखी से आक्रोशित हुए रहवासी

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उन्होंने कई बार नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन से इस बारे में शिकायत की, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस प्रशासनिक उदासीनता के चलते लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।

मांगे और चेतावनी

  • कॉलोनी में सभी कॉमर्शियल संचालन पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।
  • मरीन ड्राइव क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए।
  • पार्किंग की सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाए ताकि रहवासी परेशान न हों।
  • पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए ताकि असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण हो।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए। सभी ने मिलकर प्रशासन को सीधी चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और अधिक उग्र रूप दिया जाएगा।

You May Also Like

More From Author