Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर: रेलवे स्टेशन से 15 किलो नेपाली गांजा बरामद, बिहार का युवक गिरफ्तार

रायपुर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की क्राइम ब्रांच ने रायपुर रेलवे स्टेशन से 15.37 किलो नेपाली गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजारी कीमत करीब 3.84 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी हरिओम मिश्रा (20 वर्ष) बिहार के मोतिहारी जिले का निवासी है, जो नशे की हालत में गांजा लेकर रायपुर आ गया था।

घटना तब हुई जब आरपीएफ की सीआईबी टीम और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त छापेमारी में प्लेटफॉर्म नंबर 1 के दुर्ग छोर से दो बैग्स में गांजा पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पटना से साउथ बिहार एक्सप्रेस से यह गांजा बिलासपुर ले जा रहा था, लेकिन नशे की वजह से रायपुर उतर गया। उसने स्वीकार किया कि वह बिलासपुर जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया।

आबकारी विभाग ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ब) के तहत मामला दर्ज कर गांजा जब्त कर लिया है। यह केस रायपुर के वृत्त गंज थाने में दर्ज किया गया है, जहां आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस संगठित नशीला पदार्थ तस्करी के संभावित नेटवर्क की जांच कर रही है।

Exit mobile version