रायपुर में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, दो स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित, एक्टिव केस 4 पहुंचे

रायपुर : राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर चिंता का विषय बनता जा रहा है। शनिवार को तीन नए संक्रमित मरीज सामने आने के बाद शहर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। वहीं, पूरे प्रदेश में अब कुल 5 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।

74 वर्षीय पुरुष और नर्स समेत दो स्थानीय संक्रमित
नए मामलों में 74 वर्षीय एक पुरुष और 42 वर्षीय एक महिला शामिल हैं। पुरुष की पहचान टाटीबंध क्षेत्र से हुई है, जबकि महिला मोवा स्थित प्रेम नगर की रहने वाली है। खास बात यह है कि दोनों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और न ही वे किसी बाहरी संक्रमित के संपर्क में आए हैं। इससे स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है।

इनमें से एक मरीज एम्स रायपुर की ओपीडी में सामने आया, जबकि दूसरी महिला मेकाहारा अस्पताल में कार्यरत एक नर्स है, जिससे स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गई है।

देशभर में एक्टिव केसों में बढ़ोतरी, केरल और महाराष्ट्र सबसे प्रभावित
भारत में फिलहाल कोरोना के कुल 2,390 सक्रिय मामले हैं। इनमें से सबसे अधिक 727 केस केरल में दर्ज किए गए हैं, जहां हालात गंभीर होते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में 681 एक्टिव केस हैं और शुक्रवार को ही राज्य में 84 नए मामले सामने आए। कुल मिलाकर देश के 60% से ज्यादा एक्टिव केस केवल इन दो राज्यों में हैं।

You May Also Like

More From Author