रायपुर। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश का मिजाज बदला-बदला रहा। कई इलाकों में झमाझम पानी गिरा तो वहीं कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी तक ही स्थिति बनी रही। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश की गतिविधि एक बार फिर बढ़ सकती है।
पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार लालपुर मौसम वेधशाला में 52 मिमी. वर्षा दर्ज की गई, जबकि माना में केवल 12.6 मिमी. बारिश हुई। वातावरण में नमी और हवा के दबाव के चलते शहर में खंड वर्षा जैसी स्थिति बनी हुई है। बादल एक जगह जमा होकर लंबे समय तक बरस रहे हैं, जबकि आसपास के इलाके सूखे ही रह जाते हैं। रविवार शाम को शहरी क्षेत्रों में तेज़ गर्जन के साथ बारिश हुई, जो लगभग एक घंटे तक जारी रही और कई जगह पानी भरने की स्थिति भी बन गई। हालांकि, माना और आसपास के कुछ इलाकों में यह सिर्फ हल्की बूंदाबांदी तक ही सीमित रही।
सोमवार दोपहर भी इसी तरह का नज़ारा देखने को मिला। शहर के बड़े हिस्से में एक घंटे तक तेज़ बारिश हुई, लेकिन इसका असर केवल पांच से सात किलोमीटर के दायरे तक ही दिखा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को लालपुर में 35 मिमी. और सोमवार दोपहर 17 मिमी. वर्षा दर्ज की गई। अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा, जबकि 13 सितंबर से बारिश का क्षेत्र और तीव्रता दोनों बढ़ जाएंगे।
सिनॉप्टिक सिस्टम
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी, ओडिशा तट और उत्तर आंध्र प्रदेश के तट के पास ऊपरी हवा में चक्रीय चक्रवाती घेरा सक्रिय है। वहीं मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान से लेकर कच्छ, कोटा, उरई, सीधी, रांची, दीघा होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इस सिस्टम के चलते मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
राजधानी का आज का मौसम
रायपुर में मंगलवार को आसमान पर बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।