रायपुर। राजधानी के पंडरी मेन रोड स्थित प्रसिद्ध कपड़ों के शो रूम Shree Shivam में हुई 30 लाख की सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हाई-प्रोफाइल चोरी में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनके पास से 16.89 लाख रुपये नकद, दो कारें, एक एक्टिवा और एक पल्सर बाइक जब्त की है।
इस चोरी का मास्टरमाइंड निकला शो रूम कॉम्प्लेक्स में स्थित टाइटन वॉच काउंटर का सेल्समैन राजेश टंडन, जो हथबंद का रहने वाला है। उसे Shree Shivam की भीतरी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरों की जानकारी थी। उसने शो रूम बंद होने से 15 मिनट पहले बुरका पहनकर अंदर प्रवेश किया और रात 12 बजे के बाद काउंटर का ड्रॉअर तोड़कर 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। भागते समय छत से रस्सी के सहारे नीचे उतरते हुए गिरने से उसका पैर टूट गया। बाद में उसे तिल्दा के ओम अस्पताल से पकड़ा गया।
महाराष्ट्र से पकड़े गए साथी
पूछताछ में उसके तीन साथियों के नाम सामने आए — मोहनीश श्रीवास्तव (राजनांदगांव), सुरेश दीवान और प्रेम बघेल (धरसींवा)। सभी शिरडी और शनि शिंगनापुर में थे, जहां से एसीसीयू और सिविल लाइंस थाने की टीम ने उन्हें शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को रायपुर लाकर पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई रकम और वाहनों को बरामद किया।
कर्ज में डूबे थे सभी आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि चारों आरोपी आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। किसी का लोन बकाया था, तो किसी की किस्तें रुकी थीं। मोहनीश ने चोरी के पैसे से 90 हजार रुपये की गाड़ी की किस्त भी भरी थी, वहीं राजेश ने बीसी की किश्त चुकाई।
पुलिस टीम को मिला इनाम
एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने इस केस को सुलझाने वाली एसीसीयू और सिविल लाइंस थाने की टीम को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इस टीम में निरीक्षक परेश कुमार पांडेय और रोहित मालेकर समेत कई अधिकारी शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपी:
- राजेश टंडन (26 वर्ष) – ग्राम धोधा हथबंद, बलौदा बाजार
- परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम (32 वर्ष) – भीलोनी, तिल्दा नेवरा, रायपुर
- मोहनीश श्रीवास्तव उर्फ सिद्धार्थ (33 वर्ष) – चिखली, राजनांदगांव
- सुरेश कुमार दीवान (31 वर्ष) – जामली, छुरा, गरियाबंद
पुलिस अब शेष रकम और अन्य सुरागों को खंगालने में जुटी हुई है।