Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए ईवीएम तैयारियों में तेजी, 5 नवंबर से कमीशनिंग शुरू

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस प्रक्रिया के तहत ईवीएम कमीशनिंग का कार्य 5 नवंबर 2024 को सुबह 10 बजे से शुरू किया जाएगा, जिसकी सूचना निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-51 के सभी प्रत्याशियों को दी गई है।

मशीन कमीशनिंग का कार्य रायपुर के सेजबहार स्थित ई-ब्लॉक शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में किया जाएगा। मतदान के लिए ईवीएम तैयार करने में सहायता के लिए निर्माता कंपनी मेसर्स इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद (तेलंगाना) के इंजीनियर 4 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे।

कमीशनिंग प्रक्रिया के दौरान इंजीनियरों द्वारा सभी वीवीपैट मशीनों में चुनाव चिन्हों को लोड किया जाएगा। इसके अलावा, प्रत्येक मशीन का परीक्षण एक मत डालकर किया जाएगा, जबकि 5 प्रतिशत मशीनों पर 1000 मतों का मॉकपोल कर मशीनों की निष्पक्षता सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे 5 नवंबर को कमीशनिंग स्थल पर उपस्थित होकर ईवीएम की कार्यप्रणाली का अवलोकन करें और इसकी निष्पक्षता के प्रति आश्वस्त हों।

Exit mobile version