Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024: निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग के दिन अवकाश की घोषणा

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 के तहत मतदान 13 नवंबर को होगा। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दिन क्षेत्र में स्थित सभी कार्यालयों में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश की घोषणा की है ताकि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

इसके अलावा, मतदान दिवस के एक दिन पहले, यानी 12 नवंबर को, मतदान केंद्रों में शामिल सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। इस दिन मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित की जाएगी और वे अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना होंगे।

30 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कुल 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान 13 नवंबर को होगा और इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version