रायपुर दक्षिण उपचुनाव 2024: कांग्रेस ने युवा आकाश शर्मा को उतारा मैदान में, भाजपा ने सुनील सोनी पर जताया भरोसा

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस ने युवा चेहरा आकाश शर्मा को चुना, वहीं भाजपा ने अनुभवी सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया। जानें, किसका पलड़ा भारी रहेगा।

छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 2024 के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है।

कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। आकाश शर्मा इससे पहले NSUI के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं और 2023 विधानसभा चुनाव में भी प्रमुख दावेदार थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली थी। इस बार कांग्रेस ने युवा चेहरे पर भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है।

दूसरी ओर, भाजपा ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है। सुनील सोनी रायपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं और उनका राजनीतिक अनुभव व्यापक है। अब देखना यह होगा कि रायपुर दक्षिण की जनता अनुभवी सुनील सोनी को चुनती है या फिर युवा आकाश शर्मा को मौका देती है।

इस चुनावी जंग में अब दोनों पार्टियों के बीच जोरदार मुकाबला होने की संभावना है।

You May Also Like

More From Author