Raipur : छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव की तारीख का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तय की गई है। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी, और 30 अक्टूबर नामांकन वापसी की अंतिम तिथि होगी।
रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव बृजमोहन अग्रवाल के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद हो रहा है। उन्होंने रायपुर लोकसभा सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जिसके बाद विधायकी से इस्तीफा दे दिया, जिससे यह सीट खाली हो गई।
सामान्य सीट और दावेदारों की बढ़ती संख्या
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित नहीं है, जिससे किसी भी वर्ग का व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है। यह सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है, जहां से बृजमोहन अग्रवाल 1990 से लगातार आठ चुनाव जीत चुके हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को 60,000 से अधिक वोटों से हराया था। अब इस उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई होगी।
भाजपा के सामने चुनौती
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा की परंपरागत पकड़ रही है, ऐसे में पार्टी के लिए इसे बरकरार रखना चुनौतीपूर्ण होगा। कांग्रेस इस बार इस सीट पर जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।
कांग्रेस की 9 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति
कांग्रेस ने इस उपचुनाव को जीतने के लिए पूरी तैयारी कर ली है और 9 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है। इस समिति में वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, रविन्द्र चौबे, मोहन मरकाम, शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, रुचिर गर्ग और उधो राम वर्मा शामिल हैं। यह समिति उपचुनाव की सभी तैयारियों पर निगरानी रखेगी।
