रायपुर दक्षिण उप चुनाव: नामांकन 18 से 25 अक्टूबर, मतदान 13 नवंबर को

Raipur : रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों का आगाज हो चुका है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने उप चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस चुनाव में आदर्श आचार संहिता केवल विधानसभा क्षेत्र में लागू होगी। नगर निगम और महानगर होने के कारण पूरे जिले में यह आचार संहिता लागू नहीं होगी। मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए 5 कंपनियां तैनात रहेंगी।

कंगाले ने बताया कि नामांकन भरने की प्रक्रिया 18 से 25 अक्टूबर तक चलेगी। मतदान 13 नवंबर को होगा, और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। इस उप चुनाव में 2,70,936 मतदाता अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे, जिसमें 1,33,713 पुरुष, 1,37,171 महिला और 52 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा, विधानसभा क्षेत्र में 59 सेवा मतदाता भी पंजीकृत हैं।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में कुल 253 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें 10 संगवारी मतदान केंद्र, 5 आदर्श मतदान केंद्र और 5 युवा मतदान केंद्र शामिल होंगे। 227 मतदान केंद्रों पर लाइव स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी, जिससे मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें और लोकतंत्र की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में सक्रिय भाग लें।

You May Also Like

More From Author