रायपुर पुलिस का सख्त एक्शन: बदमाशों की थाने में परेड, पट्टे से पीटा और बनाया मुर्गा

Raipur : रायपुर में पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक नया उदाहरण पेश किया। शहर के SSP लाल उम्मेद सिंह ने अपराधियों को थाने बुलाकर उनसे परेड करवाई और गुंडागर्दी से बाज आने की सख्त हिदायत दी।

यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें पुलिस द्वारा बदमाशों को सजा देते हुए देखा जा सकता है।

100 से ज्यादा बदमाश थाने में तलब

शनिवार को रायपुर पुलिस ने अलग-अलग इलाकों के करीब 100 बदमाशों को गंज थाना स्थित एंटी क्राइम यूनिट में बुलाया। जो बदमाश खुद नहीं पहुंचे, उन्हें जबरन गाड़ी में लाया गया। इन सभी पर चाकूबाजी, मारपीट और दबंगई जैसे मामलों में संलिप्त होने के आरोप हैं।

थाने के बाहर इन बदमाशों से उठक-बैठक लगवाई गई। गंभीर अपराधों में शामिल आरोपियों को अलग खड़ा कर मुर्गा बनाया गया।

पट्टे से पिटाई और सख्त चेतावनी

पुलिस ने बदमाशों से एक-एक कर उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड पूछा और उनकी हिस्ट्री के आधार पर उन्हें अलग-अलग ग्रुप में बांटा। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पट्टे से सजा दी।
दर्द से चिल्लाते और माफी मांगते हुए बदमाशों ने मोहल्लों में गुंडागर्दी न करने का वादा किया। SSP ने सभी को सुधरने का आखिरी मौका देते हुए सही रास्ते पर चलने की चेतावनी दी।

तीन दिनों में 150 बदमाशों पर कार्रवाई

रायपुर पुलिस ने हाल ही में तीन दिनों के भीतर 150 से ज्यादा बदमाशों की परेड लगाई है। इससे पहले 18 दिसंबर को भी पुलिस ने ऐसा ही एक्शन लिया था, जिसमें 50 बदमाशों को बुलाकर SSP ने फटकार लगाई थी।

You May Also Like

More From Author