रायपुर। क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर खुशखबरी है! रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चौथी बार इंटरनेशनल मुकाबले की मेजबानी करने जा रहा है। जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आएगी और इस दौरान वनडे और टी-20 मैचों की रोमांचक सीरीज खेली जाएगी।
न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी 2026 से होगी। तीन मुकाबलों की इस सीरीज के बाद दोनों टीमें 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला में आमने-सामने होंगी। इस बहुप्रतीक्षित सीरीज के तहत क्रिकेट प्रशंसकों को देशभर के विभिन्न शहरों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
रायपुर में होगा दूसरा टी-20 मुकाबला
टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। बाकी दो मुकाबलों के वेन्यू की घोषणा जल्द की जाएगी।
रायपुरवासियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है, जब वे एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का लाइव रोमांच अपने शहर में देख सकेंगे। इससे पहले भी रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच हो चुका है, जिसने भारी दर्शकों की मौजूदगी और शानदार माहौल के लिए सराहना बटोरी थी।
टिकटों की बिक्री और आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू
स्टेडियम प्रबंधन और छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही टिकट बिक्री की प्रक्रिया और अन्य आयोजन संबंधी जानकारी जारी की जाएगी। स्थानीय खेल प्रेमियों में इस मुकाबले को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।