Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर रेलवे स्टेशन पर रिकॉर्ड तोड़ भीड़: रोज 60 हजार यात्री पहुंच रहे, क्राउड मैनेजमेंट के लिए 90 से अधिक स्टाफ ग्राउंड पर तैनात; केवल ₹15 में मिलेगा भरपेट भोजन!

रायपुर (छत्तीसगढ़)। त्योहारों के मौसम में रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रिकॉर्ड तोड़ रही है। सामान्य दिनों में जहाँ 40-50 हजार यात्री आते थे, वहीं अब रोज़ाना 60 हजार से अधिक लोग स्टेशन पहुँच रहे हैं, जिससे क्राउड मैनेजमेंट एक बड़ी चुनौती बन गया है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं, जिसमें अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती और सस्ते भोजन की उपलब्धता शामिल है।

👨‍✈️ 90 से अधिक स्टाफ के साथ ‘मिशन क्राउड मैनेजमेंट’

रायपुर रेलवे मंडल ने भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एक विशेष रणनीति अपनाई है:

अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती: स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और रेल मंडल के परिचालन विभाग के 90 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी ग्राउंड पर ड्यूटी कर रहे हैं। इनमें आरपीएफ के इंस्पेक्टर और 30 से अधिक स्टाफ को बाहर से भी बुलाया गया है।

होल्डिंग एरिया: यात्रियों की भारी भीड़ को प्लेटफॉर्म पर आने से पहले नियंत्रित करने के लिए स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पहली बार होल्डिंग एरिया बनाया गया है। यहाँ ट्रेन आने से कुछ घंटे पहले तक यात्रियों को रोका जाएगा। इस होल्डिंग एरिया में एक हजार से अधिक यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है।

सिविल ड्रेस में निगरानी: आरपीएफ की टीमें सिविल ड्रेस (सादे कपड़ों) में भी निगरानी कर रही हैं, ताकि चोरी, झपटमारी और अन्य अपराधों को रोका जा सके।

सीसीटीवी और अनाउंसमेंट: पूरे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रखी जा रही है, और यात्रियों को जागरूक करने के लिए लगातार घोषणाएं की जा रही हैं।

🍽️ ₹15 में मिलेगा भरपेट खाना

भीड़ के कारण यात्रियों को खान-पान में कोई असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे ने रियायती दर पर भोजन की व्यवस्था की है।

जन आहार केंद्र: स्टेशन पर बने जन आहार केंद्रों पर यात्रियों को मात्र ₹15 में भरपेट और स्वच्छ ‘इकॉनमी मील’ (Economy Meal) उपलब्ध कराया जा रहा है।

अन्य सुविधाएं: होल्डिंग एरिया और प्लेटफॉर्म पर पेयजल, शौचालय और प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था भी की गई है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा के लिए पर्याप्त समय से पहले स्टेशन पहुँचें और भीड़ प्रबंधन में स्टाफ का सहयोग करें।

Exit mobile version