Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

युवक की हत्या से दहला रायपुर, नाबालिग गिरफ्तार

Raipur: राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. शहर में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे अब बेखौफ होकर हत्या जैसी वारदातें अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बीरगांव का है जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग ने 19 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी.

पुरानी रंजिश हुई हत्या की वजह

सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते नाबालिग ने यह खौफनाक कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले भी रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस इस मामले में भी दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

शहर में बढ़ती अपराध दर

रायपुर में लगातार हो रही हत्याओं से लोगों में दहशत का माहौल है. लोग अब अपने घरों से निकलने से भी डर रहे हैं. शहर में बढ़ती अपराध दर एक गंभीर मुद्दा बन गया है. प्रशासन को इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शहर में कानून व्यवस्था बहाल करनी होगी.

Exit mobile version