Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Legends 90 Cricket League : रायपुर में धमाकेदार आगाज, 6 फरवरी से शुरू होगा रोमांच

Legends 90 Cricket League : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड 90 लीग का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है, जो 17 फरवरी तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके 60 से अधिक खिलाड़ी आज रायपुर पहुंचेंगे। संभावित रूप से छत्तीसगढ़ और दिल्ली की टीमें शाम को अभ्यास करेंगी। आईपीएल की तर्ज पर इस लीग की ओपनिंग सेरेमनी भव्य होगी, जिसमें बॉलीवुड सितारे तमन्ना भाटिया, आयुष्मान खुराना और हार्डी संधू धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे।

मैदान की तैयारियां जोरों पर

लीजेंड 90 लीग के लिए पिच को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है। मैदान की लंबी घास काटने के साथ ही चारों ओर नए लाइट सिस्टम लगाए जा रहे हैं। हजारों नई सीटें भी लगाई गई हैं ताकि दर्शकों को बेहतरीन अनुभव मिल सके। टूर्नामेंट से पहले सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बना लिया गया है। खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था रायपुर शहर के भीतर की गई है। इस लीग में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज और पूर्व खिलाड़ी अपने खेल से प्रशंसकों को रोमांचित करेंगे।

नया फॉर्मेट: 90 गेंदों का रोमांचक मुकाबला

लीजेंड 90 लीग का फॉर्मेट अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट से थोड़ा अलग होगा। प्रत्येक मैच 15 ओवर (90 गेंद) का होगा। अधिकतर दिनों में डबल-हेडर मैच खेले जाएंगे, यानी एक दिन में दो मुकाबले होंगे। पहला मैच शाम 4 बजे से 7 बजे तक और दूसरा रात 7 बजे से 10 बजे तक होगा। प्रत्येक टीम 6 मैच खेलेगी, जिसके बाद क्वालीफायर मुकाबले होंगे और 17 फरवरी को ग्रैंड फिनाले खेला जाएगा। यह नया फॉर्मेट क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होगा।

ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुकिंग शुरू

लीग के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है, वहीं स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट भी उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शक QR कोड स्कैन करके स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे। हालांकि, इस बार मैच के दौरान खाने की सुविधा नहीं होगी, इसलिए दर्शकों को पानी साथ लाने की सलाह दी गई है।

टिकट की कीमतें

टिकटों की कीमत को किफायती रखा गया है ताकि अधिक से अधिक दर्शक मैच का आनंद उठा सकें।

सबसे ज्यादा ऊपरी सीटों की बुकिंग हो रही है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों में लीग को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

ओपनिंग सेरेमनी में सितारों की धमाकेदार परफॉर्मेंस

8 फरवरी को होने वाली भव्य ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे परफॉर्म करेंगे। इनमें तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना, विशाल मिश्रा, सोनू निगम, हार्डी संधू और छालीवुड के कलाकार शामिल हैं। आईपीएल की तर्ज पर यह ओपनिंग सेरेमनी दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाली है।

रायपुर में क्रिकेट का नया रोमांच

लीजेंड 90 लीग रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए शानदार अनुभव लेकर आ रही है। 15 ओवर के इस नए फॉर्मेट में तेज और रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा। 6 फरवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले भी धमाकेदार होगा।

Exit mobile version