Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर-विशाखापटनम इकोनॉमिक कॉरिडोर भूमि अधिग्रहण घोटाला: जगदलपुर नगर निगम आयुक्त निर्भय साहू निलंबित

रायपुर। भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर-विशाखापटनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी के आरोप में तत्कालीन एसडीएम एवं वर्तमान में जगदलपुर नगर निगम आयुक्त निर्भय साहू (राप्रसे) को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

क्या हैं आरोप?
निर्भय साहू पर आरोप है कि उन्होंने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में वास्तविक मुआवजे से अधिक राशि का भुगतान कर निजी भूस्वामियों को अवैध लाभ पहुंचाया, जिससे सरकार को आर्थिक क्षति हुई। साथ ही, उन्होंने भू-अर्जन प्रक्रिया में अधीनस्थ अधिकारियों के कार्यों का समुचित निरीक्षण नहीं किया और लापरवाही बरती।

नियमों का उल्लंघन
सरकार ने इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3(1)(a)(b) एवं 3(2)(a) का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए साहू को निलंबित किया है।

Exit mobile version