रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी और उमस से परेशान लोगों को आज मौसम राहत देने वाला है। मौसम विभाग ने रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, अंधड़ और वज्रपात की संभावना जताई है। शनिवार देर रात से शुरू हुई हल्की बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। अगले 5 दिनों तक प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा, तेज हवाएं और मेघ गर्जन का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।
बीते 24 घंटों का हाल:
प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। दुर्ग में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि जगदलपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी:
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण-पूर्व मानसून अगले 2–3 दिनों में अरब सागर, बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप समेत कई क्षेत्रों में सक्रिय हो सकता है। इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तर बांग्लादेश तक एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) बनने के कारण छत्तीसगढ़ में बारिश और अंधड़ की स्थिति बनी हुई है।
8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट:
मौसम विभाग ने बालोद, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायपुर और राजनांदगांव जिलों में बारिश, अंधड़ और वज्रपात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 3 घंटों में इन जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
रायपुर का मौसम:
राजधानी रायपुर में आज आकाश आंशिक रूप से मेघाच्छादित रहेगा। गरज-चमक के साथ छिटपुट बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।