Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

“न्याय दो या जला दूंगी खुद को!” – ढोंगी बाबा पर भड़की महिला, संत पर लगाया बड़ा आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक स्वयंभू बाबा के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। बोरियाखुर्द, नवरंग चौक निवासी प्रमिला बाबुरिक (लोधी क्षत्रिय) ने कुशालपुर निवासी अमनदत्त ठाकुर उर्फ स्वामी अभिरामदास पर उनके बेटे को बरगलाकर सन्यास के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। प्रमिला ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वह अपने परिवार के साथ बाबा के घर के सामने आत्मदाह करने को मजबूर होंगी।

प्रमिला ने रायपुर एसएसपी को दी गई शिकायत में बताया कि उनके छोटे बेटे प्रशांत कुमार बाबुरिक को बाबा ने धर्म के नाम पर भ्रमित किया और उसे सन्यास लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने दावा किया कि अमनदत्त ठाकुर भोले-भाले युवाओं को अपने जाल में फंसा कर उन्हें वृंदावन स्थित आश्रम ले जाता है, जहां उनसे नौकरों की तरह काम कराया जाता है।

परिवार का कहना है कि उन्होंने आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद प्रशांत की पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ी थी ताकि वह आगे चलकर परिवार का सहारा बन सके। लेकिन बाबा ने उसे धार्मिक आयोजनों, विशेष रूप से भागवत कथा में शामिल कर उसे ‘शेष नारायण वैष्णव’ नाम देकर सन्यास लेने और परिवार को छोड़ने के लिए मानसिक रूप से प्रभावित किया।

प्रमिला का आरोप है कि जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो बाबा ने धमकी दी कि अगर प्रशांत को सन्यास लेने से रोका गया, तो वह पागल हो सकता है या किसी दुर्घटना का शिकार हो जाएगा। प्रमिला ने बाबा पर तंत्र-मंत्र और मानसिक दबाव के जरिए युवाओं को डराने-धमकाने का भी आरोप लगाया है।

Exit mobile version