Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में भाजयुमो नेता की गुंडागर्दी, आवारा कुत्तों को लेकर युवती से मारपीट

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भाजयुमो नेता सोनू राजपूत और उसके भाई मोनू राजपूत पर एक युवती की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है। विवाद की वजह बना आवारा कुत्तों को लेकर हुआ आपसी टकराव, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।

घटना शनिवार रात की है, जब गंज थाना क्षेत्र में रहने वाली रानी गुप्ता का सोनू राजपूत से बहस हो गई। आरोप है कि सोनू और मोनू ने लाठी-डंडों से युवती पर हमला कर दिया, जिससे रानी को सिर और आंखों के पास गंभीर चोटें आईं। यही नहीं, आरोपियों ने पीड़िता के घर में पथराव भी किया।

घटना के तुरंत बाद रानी गुप्ता ने गंज थाना पहुंचकर दोनों भाइयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version