रायपुर: युवा कांग्रेस में बड़ा फैसला, रायपुर शहर जिला कमेटी भंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने संगठन में अनुशासन बहाल करने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए रायपुर शहर जिला युवा कांग्रेस कमेटी और सभी विधानसभा इकाई अध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। यह आदेश प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी आदिल आलम खैरानी और शहर जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप द्वारा जारी किया गया है।

भंग करने का कारण

युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग अध्यक्ष तुषार गुहा ने बताया कि लंबे समय से संगठन के कार्यक्रमों में पदाधिकारियों और विधानसभा इकाइयों की भागीदारी नहीं हो रही थी। उन्होंने कहा, “कार्यकर्ताओं की लगातार निष्क्रियता और पार्टी गतिविधियों से दूरी बनाए रखने के कारण यह निर्णय लेना पड़ा।”

You May Also Like

More From Author