रायपुर। राजधानी रायपुर में कुछ युवकों ने सड़क पर जन्मदिन मनाने के नाम पर हुड़दंग मचाया, जिससे सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। डीडी नगर थाना क्षेत्र में रायपुरा चौक ओवरब्रिज के नीचे इन युवकों ने अपनी गाड़ियां सड़क पर खड़ी कर दीं और रोड जाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने केक काटने के साथ-साथ आतिशबाजी भी की, जिससे करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक थमा रहा।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि युवकों ने सड़क पर हुड़दंग मचाया। खास बात यह है कि प्रदेश में इस समय नगरीय निकाय चुनाव और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है, बावजूद इसके इन युवकों ने सड़क पर खुलेआम इस तरह की हरकतें कीं।