मुंबई से गोवा जा रहे कोर्डेलिया क्रूज में आयोजित “नारी फर्स्ट” फैशन शो में देशभर के 130 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस शानदार आयोजन में, रायपुर की रहने वाली अमृता गजेंद्र ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए कड़े मुकाबले में टॉप 10 फाइनलिस्ट में अपना स्थान बनाकर सभी को गौरवान्वित किया।
अमृता ने छत्तीसगढ़ी लुक और अपनी संस्कृति को बखूबी पेश करते हुए आयोजकों और जूरी सदस्यों का दिल जीत लिया। अमृता पेशे से मेकअप आर्टिस्ट और युवा उद्यमी है।
अमृता की इस उपलब्धि ने निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास निश्चित रूप से उन्हें भविष्य में और भी अधिक सफलताएं दिलाएंगे।