Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

आयुष्मान कार्ड से इलाज के लिए लॉन्च हुआ HEM2.0 पोर्टल, तकनीकी खामियों से अस्पताल प्रबंधन परेशान

HEM2.0

HEM2.0

रायपुर: स्वास्थ्य विभाग की स्टेट नोडल एजेंसी ने HEM2.0 पोर्टल लॉन्च किया है, जिसे आयुष्मान कार्ड से इलाज में अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों के लिए उपयोगी बताया गया है। हालांकि, पोर्टल में कई तकनीकी खामियां सामने आई हैं, जिसके चलते प्रदेश के अस्पताल प्रबंधन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर्स और अस्पतालों को इलाज से जुड़े आवश्यक बदलाव करने में मुश्किलें आ रही हैं, क्योंकि पोर्टल पर यह प्रक्रिया संभव नहीं हो पा रही है। दावा किया जा रहा है कि इस पोर्टल को जल्दबाजी में लॉन्च किया गया है।

यहां तक कि जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की आईडी भी अब तक नहीं बनाई गई है। जब इस मामले पर डीएचएस हेल्थ से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Exit mobile version