Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर का ‘हाइपर क्लब’ देर रात छापेमारी के बाद सील, नियम उल्लंघन और नाबालिगों की एंट्री पर मचा बवाल

रायपुर। राजधानी रायपुर के चर्चित हाइपर क्लब पर शुक्रवार देर रात पुलिस ने छापेमारी करते हुए तत्काल बंद करवा दिया। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित इस क्लब में निर्धारित समयसीमा (रात 11:30 बजे) के बाद भी गतिविधियां चलती पाई गईं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने रायपुर में देर रात तक संचालित हो रहे अवैध क्लबों के खिलाफ पुलिस को ज्ञापन सौंपा था। इसी के बाद पुलिस हरकत में आई और ‘हाइपर क्लब’ पर छापा मारते हुए इसे बंद कर दिया।

NSUI का आरोप है कि क्लब में न सिर्फ समय सीमा का उल्लंघन हो रहा था, बल्कि वहां नाबालिग युवाओं को भी प्रवेश दिया जा रहा था। संगठन ने इसे एक गंभीर और चिंताजनक मामला बताया है।

गौरतलब है कि हाइपर क्लब पहले भी विवादों में घिर चुका है। पूर्व में यहां गोली चलने की घटनाएं और नशीले पदार्थों के अवैध उपयोग जैसी गंभीर शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जिससे इसकी छवि पहले से ही संदिग्ध रही है।

Exit mobile version