निःशुल्क डोंगरगढ़ दर्शन यात्रा के लिए टिकट आरक्षण 17 से

रायपुर। जगत जननी मां दुर्गा के पावन पर्व शारदीय नवरात्र का शुभारंभ सोमवार, 22 सितंबर से हो रहा है। इस अवसर पर मां काली सेवा समिति ने अपनी परंपरा के अनुसार निःशुल्क डोंगरगढ़ दर्शन-10 यात्रा का आयोजन किया है। समिति के अध्यक्ष दीपक भारद्वाज (पोल्ले) ने बताया कि इस यात्रा में भाग लेने के लिए पूर्व पंजीयन अनिवार्य है।

वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता

यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर सीटें दी जाएंगी। पूर्व पंजीयन के लिए समिति कार्यालय, इंदिरा चौक, श्यामनगर में 17 से 20 सितंबर तक सुबह 10 से दोपहर 2 बजे एवं शाम 4 से 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। टिकट आरक्षण ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा।

यात्रा का कार्यक्रम

यह निःशुल्क यात्रा इस वर्ष भी 4 बसों के माध्यम से कराई जाएगी। सभी बसें क्रमशः एक-दूसरे के पीछे डोंगरगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगी। बसें प्रातः 09:30 बजे प्रस्थान स्थल से रवाना होंगी और गंतव्य स्थल पहुंचकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के बाद तय समय पर रायपुर लौटेंगी।

यात्रा 22 से 26 सितंबर तक, यानी पांच दिनों तक, जारी रहेगी। औसतन यदि प्रत्येक बस में 60 यात्री सुविधाजनक रूप से यात्रा करते हैं, तो प्रतिदिन लगभग 240 यात्री इस निःशुल्क यात्रा का लाभ ले सकेंगे।

You May Also Like

More From Author