भाजपा विधायक राजेश मूणत का कांग्रेस पर तीखा वार: “अब इनकी विचारधारा खत्म, गुटबाजी चरम पर”

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत इन दिनों आरोप-प्रत्यारोपों से गरमाई हुई है। रायपुर पश्चिम से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब केवल जनता को भटकाने का काम कर रही है, उसके पास अब कोई ठोस विचारधारा नहीं बची है।

गुटबाजी और नेतृत्व पर उठाए सवाल
मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस पूरी तरह हताशा में है और पार्टी के अंदर गुटबाजी चरम पर है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हाल ही में हुए कांग्रेस अधिवेशन में पीसीसी चीफ की तस्वीर तक मंच से गायब थी, जो इस आंतरिक फूट का साफ संकेत है। कांग्रेस अब सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में बनी रहने की कोशिश कर रही है।

पूर्ववर्ती सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
विधायक मूणत ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तो योजना बनाकर प्रदेश को लूटा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने गिरोह बनाकर छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा लूटा और उसे अपनी तिजोरी में भरा। कई नेता भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में हैं, और कुछ फरार हैं।

खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे पर भी टिप्पणी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे पर मूणत ने कहा, “खड़गे जी यहां अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने आ रहे हैं। उनका स्वागत है, लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए कि कांग्रेस सरकार ने यहां किस तरह योजनाबद्ध भ्रष्टाचार किया।” उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है, खासकर किसान और युवा बेरोजगार।

भाजपा का प्रशिक्षण शिविर
राजेश मूणत ने भाजपा के आगामी तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस शिविर में केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष और कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाने, संगठनात्मक आचरण और प्रभावी जनसंपर्क पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा जनता से सीधे जुड़कर, पारदर्शिता और सेवा भाव से आगे बढ़ रही है, जबकि कांग्रेस केवल आत्ममंथन में उलझी है।

You May Also Like

More From Author